Aisi Taisi Lyrics from "Shubh Mangal Zyada Saavdhan": The song is sung by Mika Singh and music composed by Tanishk Bagchi while "Aisi Taisi" song lyrics are written by Vayu. Starring Ayushmann Khurrana, Gajraj Rao, Neena Gupta.
ऐसी तैसी Lyrics in Hindi
हो मजनू का दिल लंदन में थाऔर लैला थी बिहार की
लैला थी बिहार की
हो दोनों के मिलने को ना थी
परमिशन ही सरकार की
हो मजनू का दिल लंदन में था
और लैला थी बिहार की
हो दोनों के मिलने को ना थी
परमिशन ही सरकार की
बड़ी तेज़ मोहब्बत जाग गयी
पीछे के रास्ते भाग गई
अरे आग लगा गयी आग लगा गयी
गांव में पूरे प्यार की
मेरी जान मेरी जान
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
हां तब तक जीने का क्या मतलब
जब तक ना होवें शादी
घर वालों के अप्रूवल पे ही कैद है आज़ादी
जो कहके शादी हो कह दो
इग्नोर करो इत्यादि
अपनी भी ज़िम्मेदारी है
इस देश की बढ़े आबादी
लैला को लेकिन चैन कहाँ
दिल पे दुनिया का बेन कहाँ
मम्मी पापा से बिन पूछे
फैमिली प्लानिंग तैयार की
मेरी जान मेरी जान
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
More song From "Shubh mangal Zyada Saavdhan"
GabruMere Liye Tum Kaafi Ho
Arey Pyaar kar Le
Ooh La La
"Aisi Taisi" Video:
Song: Aisi Taisi
Movie/Album: Shubh Mangal Zyada Saavdhan
Singer: Mika Singh
Lyricist: Vayu
Music: Tanishk Bagchi
Starring: Ayushmann Khurrana, Gajraj Rao, Neena Gupta
Music Label: T-Series
0 Comments